गिरिडीह:जिले के जमुआ हरिजन टोला में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत सेल्फी लेने के चक्कर में हो गई. मृतक का नाम विक्रम तुरी है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
सेल्फी लेने पोल पर चढ़ा विक्रम, करंट की चपेट में आने से गई जान - परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
गिरिडीह के जमुआ हरिजन टोला में सेल्फी लेने के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई. विक्रम सेल्फी लेने के लिए पोल पर चढ़ा था. इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गया, जिससे वो पोल से नीचे गिर गया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: स्कूटी की लाइट के विवाद में युवक को पीटा, आरोपियों की तलाश में दबिश
बताया जाता है कि विक्रम अपने दोस्तों के साथ जमुआ रेलवे स्टेशन के पास गया था. वहां पोल पर चढ़कर वह सेल्फी लेने लगा. पोल से 33 हजार वोल्ट करंट का तार गुजरा था. सेल्फी लेने के चक्कर में वो तार से सट गया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. घटना के बाद उसके साथियों ने दौड़कर उसके घर जाकर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और विक्रम को लेकर अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया, लेकिन धनबाद पहुंचने से पहले ही विक्रम ने दम तोड़ दिया.