झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौतः 15 दिन पहले हुई थी शादी

दुमका में महिला की मौत का मामला सामने आया है. ये घटना देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव के टोला मंझलाडीह की है. जहां एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. परिजनों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

suspicious-death-of-married-woman-in-dumka
दुमका

By

Published : May 29, 2022, 10:21 AM IST

जमुआ,गिरिडीहः जिला के देवरी में एक नवविवहिता की मौत हो गई. महिला की मौत को परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना देवरी थाना क्षेत्र के कांटीदिघी गांव के टोला मंझलाडीह की है. लड़का का विवाह 15 दिन पहले ही हुआ था.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप



गिरिडीह के जमुआ में अठारह वर्षीय नवविवाहिता रिंकी कुमारी (पति पवन राणा) की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मंझलाडीह पहुंचे रिंकी के मायके वालों के द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की गयी है. रिंकी के पिता विजय राणा (ग्राम बटपार थाना चकाई) के मुताबिक ससुराल पक्ष के सदस्यों के द्वारा तकिया से रिंकी का नाक व मुंह दबाकर सांस रोककर उसकी हत्या कर दी गयी है. आगे रिंकी के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष से रिंकी के ससुर दशरथ राणा के द्वारा शनिवार को सूचना दी गयी कि रिंकी गिरकर बेहोश हो गयी है. इस सूचना पर मंझलाडीह पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी रिंकी की मौत हो गयी थी.

इस घटना की सूचना में देवरी के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एएसआई केदार यादव मंझलाडीह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. परिजनों ने कहा कि 15 दिनों पहले ही रिंकी की शादी पवन राणा नामक युवक से हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले कह रहे कि सबकुछ ठीक है और 15 दिन के बाद अचानक मौत की बात कह दी. इधर दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details