बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलहा गोलगो में एक विवाहिता ने सोमवार को घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस घर में उसने फांसी लगाई थी उसे अंदर से बंद कर ली थी.
विवाहिता ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान - झारखंड न्यूज
summary: बगोदर/ गिरिडीह कोलहा गोलगो में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को जब्त कर लिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच बगोदर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर का दरवाजा तोड़कर शव जब्त कर लिया. बता दें कि विवाहिता पूनम देवी की पिछले साल इसी गांव के भूनेश्वर सिंह के साथ शादी हुई थी. उसका मायका जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में है. पुलिस ने मायके वालों को सूचना दे दी है.
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पूनम का पति दिव्यांग है और मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है. 6 महीने पहले वह एक युवक के साथ भाग भी गई थी.