झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रशासनिक पहल के बाद छात्रों का अनशन खत्म, फीस माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे छात्र

गिरिडीह में घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के 12वीं के छात्रों ने लॉकडाउन के अवधि का फीस माफी की मांग को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत की थी. गुरुवार को प्रशासनिक पहल के बाद छात्रों का अनशन समाप्त हो गया.

students-hunger-strike-ends-after-administrative-assurance-in-giridih
छात्रों का अनशन

By

Published : Dec 10, 2020, 5:48 PM IST

गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के 12वीं के छात्रों ने लॉकडाउन अवधि का फीस माफ करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर थे. गुरुवार को प्रशासनिक पहल के बाद छात्रों का अनशन समाप्त हो गया. फिलहाल तीन महीने की फीस माफी पर सहमति बनी है. छात्रों ने एक साल की फीस माफी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया था.

फीस माफी को लेकर छात्रों ने बुधवार को आमरण अनशन की शुरुआत की थी. अनशन के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशासनिक पहल के बाद समाप्त हो गया. सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बगोदर पश्चिमी के मुखिया लक्षमण महतो आदि कॉलेज पहुंचे और अनशन पर बैठे छात्रों से बातचीत करते हुए फिलहाल अनशन तोड़ने की अपील की, जिसके बाद छात्रों ने अनशन तोड़ा.

इसे भी पढे़ं:गिरिडीह में बीजेपी का प्रदर्शन, बोले बाबूलाल- जनता से वादाखिलाफी कर रही हेमंत सरकार

अनशन से पहले छात्रों ने बगोदर के बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को भी आवेदन देकर फीस माफी की मांग की थी, जिस पर बीडीओ ने तीन महीने की फीस माफ करने की पहल की थी, जिससे छात्र संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आंदोलन की शुरुआत कर दी थी. सीओ ने बताया कि फिलहाल तीन महीने का फीस माफी के आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ है, 6 महीने का फीस जमा करना है और शेष तीन महीने की फीस को लेकर कॉलेज प्रबंधन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. अनशन में अनुज कुमार, राम कुमार पांडेय, पप्पू कुमार, अमन कुमार, शेखर कुमार, फैजान अंसार, अवेश अंसारी, प्रेम कुमार अनशन में बैठे थे. अनशनकारियों के समर्थन में अन्य छात्र भी बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details