झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder of Student in Giridih: गिरिडीह में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, खंडोली डैम के रास्ते में मिली अधजली लाश - गिरिडीह में मिली छात्र की लाश

गिरिडीह में एक अधजली लाश मिली है. लाश एक छात्र की है जो कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. शव को जब्त करने के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Student preparing for engineering killed in Giridih
गिरिडीह में छात्र की हत्या

By

Published : Feb 7, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 8:22 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः पिकनिक स्पॉट खंडोली के रास्ते में एक छात्र की अधजली लाश मिली है. मृतक की पहचान बिरनी थाना इलाके के घाघरा गांव निवासी 17 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में हुई है. विशाल राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और फिलवक्त वह अपनी मां के साथ पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर में रह रहा था.

ये भी पढ़ेंःGiridih News: तीन महीन पहले किया था अंतरजातीय विवाह, संदिग्ध हालत में मिली लाश

वन विभाग के कर्मियों ने देखी लाशःबताया जाता है कि मंगलवार की शाम को खंडोली तरफ गए वन विभाग के कर्मियों ने सड़क के किनारे झाड़ियों में अधजली लाश को देखा. वनकर्मियों ने तुरंत ही इसकी सूचना बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़के की लाश पड़ी हुई है. बगल में स्कूटी है और तकरीबन आधा बोतल पेट्रोल एवं मोबाइल पड़ा है. शव के पास पड़े मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई. सूचना पर मृतक के चाचा ललन सिंह समेत कई लोग पहुंचे. शव की पहचान की गई और लाश को सदर अस्पताल लाया गया.

कोटा में कर रहा था पढ़ाईःपरिजनों ने बताया कि मृतक के पिता सऊदी अरब में इंजीनियर हैं. जबकि विशाल कोटा में पढ़ाई कर रहा था. दो सप्ताह पहले ही वह गिरिडीह के एसपीएस में प्रेक्टिकल परीक्षा देने कोटा से गिरिडीह आया था. मंगलवार की सुबह वह कृष्णानगर स्थित अपने घर से अपनी मां को यह कहकर निकला था कि उसे स्टडी बुक लाने जाना है. विशाल स्कूटी से ही घर से निकला था. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि छात्र की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच हो रही.

Last Updated : Feb 7, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details