गिरिडीहःशहर के कुरैशी मोहल्ले में मंगलवार को तनाव फैल गया. यहां किसी बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हो गया. एक पक्ष कुरैशी मोहल्ले का है तो दूसरा पक्ष मछली मोहल्ला का. मामले की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही आपस में भिड़ रहे लोग फरार हो गए.
गिरिडीह में एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव, पुलिस तैनात
गिरिडीह शहर के कुरैशी मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो गुट रंजिश में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण सखियों से धक्का-मुक्की, सड़क जाम करने की कोशिश पर पुलिस ने खोया आपा
क्या है मामलाःबताया जाता है कि कुरैशी मोहल्ला के दो युवक अपने ही मोहल्ले में घूम रहे थे. यहीं पर मछली मोहल्ले के एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कुरैशी मोहल्ला के दोनों युवकों से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों मोहल्ले के लोगों का जुटान कुरैशी मोहल्ले में हो गया. बात बढ़ी और पथराव शुरू हो गया. पथराव से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
वर्चस्व की लड़ाई में पथरावः इस संदर्भ में नगर पुलिस का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पुरानी रंजिश के कारण यह घटना घटी है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी व बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. असामजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.