गिरिडीहः शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त होगी. व्यवस्था को दुरुस्त करने में किसी भी प्रकार का व्यवधान होने पर सख्ती से निपटा जाएगा. इसे लेकर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सीधा आदेश जारी किया है. एसपी ने यातायात व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों संग मीटिंग की है और साफ कहा है कि जाम से आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसपर ध्यान रखना है. वहीं नियम को तोड़कर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होनी है. लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, बाइक पर तीन लोड नहीं चलने के लिए प्रेरित करना है. इसके बावजूद यदि कोई ट्रैफिक नियम को तोड़े तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
असामाजिक तत्वों पर पैनी नजरःएसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था पर नजर तो रखनी ही है इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखनी है. काले शीशा का हेलमेट पहन कर चलने वालों पर भी विशेष ध्यान रखना है. कहा कि अभी 15 जनवरी तक पिकनिक का समय है, इस दौरान कुछ उचक्के भी सक्रिय रहेंगे. ऐसे लोगों पर भी नजर रखनी है.
नो एंट्री के समय भारी वाहनों न करें प्रवेशःएसपी ने साफ कहा कि प्रातः 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसे में इस नियम को तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जाए. इसके अलावा एसपी ने बताया कि पिकनिक का समय है, ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त तो किया जा ही रहा है. पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए भी गस्ती दल की तैनाती की गई है.