झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह का बेटा मलेशिया में दिखा रहा अपनी प्रतिभा, इस टूर्नामेंट कर रहा है प्रतिनिधित्व - झारखंड समाचार

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, न साधन की, न संसाधन की. इस वाक्य को एक बार फिर सच कर दिखाया है गिरिडीह के तिरला गांव निवासी अजीत पांडेय ने. उसने 2 अगस्त से मलेशिया में शुरू हुए फोर्थ केएल टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर गांव का नाम रोशन किया है.

अजीत पांडेय

By

Published : Aug 3, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 10:49 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के तिरला गांव में रहने वाले युवक अजीत पांडेय को विदेश में क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. युवक को मिली इस कामयाबी से परिजनों के साथ गांव वाले भी काफी उत्साहित हैं. वह 2 अगस्त से मलेशिया में शुरू हुए फोर्थ केएल टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहा है.

देखें पूरी खबर


पूर्व में भी कर चुका है नाम रोशन
इसके पूर्व भी अजीत पांडेय जेएसपीएल सहित अन्य कई टूर्नामेंटों में खेल चुका है. 2005 में अजीत ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते हुए पहला जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेला और फिर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी उसे मौका मिला. फोर्थ केएल टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट में जगह मिलने के बाद उसकी दिली इच्छा है कि उसे भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिले.


मां-पिता करते हैं गृहस्थी का काम
अजीत के पिता नरेश पांडेय घर पर रहकर गृहस्थी करते हैं और मां अनीता देवी गृहणी है. अजीत के पिता का कहना है कि अजित का शुरू से हीं खेल के प्रति जुड़ाव था. इसी का परिणाम है कि आज उसे मलेशिया में खेलने का मौका मिला है.


पढ़ाई में भी करता था मेहनत
अजीत ने प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय स्तर पर होने के बाद गिरिडीह में रहकर बीए की पढ़ाई पूरी की है. अपने खेल के प्रति गंभीर होने के बावजूद उसने कभी पढ़ाई से समझौता नहीं किया.

Last Updated : Aug 3, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details