गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के तिरला गांव में रहने वाले युवक अजीत पांडेय को विदेश में क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. युवक को मिली इस कामयाबी से परिजनों के साथ गांव वाले भी काफी उत्साहित हैं. वह 2 अगस्त से मलेशिया में शुरू हुए फोर्थ केएल टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहा है.
पूर्व में भी कर चुका है नाम रोशन
इसके पूर्व भी अजीत पांडेय जेएसपीएल सहित अन्य कई टूर्नामेंटों में खेल चुका है. 2005 में अजीत ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते हुए पहला जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेला और फिर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी उसे मौका मिला. फोर्थ केएल टाइटंस क्रिकेट टूर्नामेंट में जगह मिलने के बाद उसकी दिली इच्छा है कि उसे भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिले.