गिरिडीहः जिले के सीसीएल क्षेत्र के प्रेमनगर में चंद पैसों के लिए एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतिका सुगिया देवी (50 वर्ष) सीसीएल कर्मी थी. वह बनियाडीह जीएम कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थी. इस घटना का आरोप महिला के बेटे खूबलाल दास पर लगा है. मामले में खूबलाल दास से पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुगिया का बेटा खूबलाल दास अपनी मां से 3 हजार रुपए मांग रहा था. मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद झगड़ा बढ़ा और उसने अपनी मां के साथ मारपीट की. मृतिका का एक दूसरा बेटा खीरु ने बताया कि उसके भाई खूबलाल ने खाना बनाने में इस्तेमाल आनेवाले छोलनी से उसने मां की हत्या की.