झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला सीसीएल कर्मी की पीट-पीट कर हत्या, बेटे पर आरोप

गिरिडीह में एक महिला की हत्या घटना सामने आई है. चंद पैसों के लिए महिला के बेटे ने ही उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

घटना के बाद रोते परिजन

By

Published : Oct 9, 2019, 3:21 PM IST

गिरिडीहः जिले के सीसीएल क्षेत्र के प्रेमनगर में चंद पैसों के लिए एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतिका सुगिया देवी (50 वर्ष) सीसीएल कर्मी थी. वह बनियाडीह जीएम कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थी. इस घटना का आरोप महिला के बेटे खूबलाल दास पर लगा है. मामले में खूबलाल दास से पुलिस पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुगिया का बेटा खूबलाल दास अपनी मां से 3 हजार रुपए मांग रहा था. मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद झगड़ा बढ़ा और उसने अपनी मां के साथ मारपीट की. मृतिका का एक दूसरा बेटा खीरु ने बताया कि उसके भाई खूबलाल ने खाना बनाने में इस्तेमाल आनेवाले छोलनी से उसने मां की हत्या की.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

इधर, सूचना पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि शुरूआती जांच में हत्या महिला के बेटे द्वारा ही किए जाने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details