गिरिडीह: लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन अपनी तरफ से ये प्रयास कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. लेकिन बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जिन्हें खाना नसीब नहीं हो रहा है. ऐसा ही कुछ दिखा गिरिडीह में जहां एक युवक कचरे से फल को चुनकर खा रहा था, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक की मदद की और खाने के लिए खाना दिया.
जानकारी के अनुसार नगर निगम के ट्रैक्टर-ट्रेलर पर रखे कचरे से चूनकर एक युवक फल खा रहा था. युवक भूखा था और उसे यह फिक्र भी नहीं थी की लोग उसे देख रहे हैं. पेट में लगी आग को बुझाने में युवक को शायद यह पता भी नहीं था कि वह जिस फल को खा रहा है वह सड़ा-गला है और कुछ लोगों ने इसे फेंक दिया है. इस मार्मिक दृश्य पर जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष तिवारी की नजर पड़ी तो उसने तुरंत ही पहल की और युवक को अनाज मुहैया करवाया.