झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महात्रासदी में दिल झकझोरने वाली तस्वीर आई आमने, कचरे से फल चुनकर खाता दिखा युवक - corona virus

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का दौर चल रहा है, इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से गरीबों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद गिरिडीह में एक युवक कचरे से फल को चुनकर खाता दिखा. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक को अनाज मुहैया करवाया.

social worker provided food to the young man in giridih
सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक को अनाज करवाया मुहैया

By

Published : Apr 13, 2020, 10:55 AM IST

गिरिडीह: लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन अपनी तरफ से ये प्रयास कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. लेकिन बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं जिन्हें खाना नसीब नहीं हो रहा है. ऐसा ही कुछ दिखा गिरिडीह में जहां एक युवक कचरे से फल को चुनकर खा रहा था, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक की मदद की और खाने के लिए खाना दिया.

जानकारी के अनुसार नगर निगम के ट्रैक्टर-ट्रेलर पर रखे कचरे से चूनकर एक युवक फल खा रहा था. युवक भूखा था और उसे यह फिक्र भी नहीं थी की लोग उसे देख रहे हैं. पेट में लगी आग को बुझाने में युवक को शायद यह पता भी नहीं था कि वह जिस फल को खा रहा है वह सड़ा-गला है और कुछ लोगों ने इसे फेंक दिया है. इस मार्मिक दृश्य पर जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष तिवारी की नजर पड़ी तो उसने तुरंत ही पहल की और युवक को अनाज मुहैया करवाया.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे बाद नसीब हुई दो गज जमीन, हिंदपीढ़ी बच्चा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक

इसी क्रम में यह भी पता चला कि युवक कचरा चुनकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. कचरा चुनने के दौरान ही उसके हाथ फल लग गया तो वह खाने लगा. हालांकि अभी भी कई गरीब परिवार को खाना नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details