गिरिडीहः झारखंड चुनाव में सारी राजनीतिक दल तमाम समीकरण को समझ-बुझकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं. इसी बीच शिवसेना ने बगोदर विधान सभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतार दिया है. बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह के रहने वाले अभय भगत को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी पढ़ें- मतदाता सूची में नाम ढूंढना है बेहद आसान, आप भी जरूर करें मतदान
प्रवासी मजदूरों की समस्याएं होगा मुख्य मुद्दा
शिवसेना उम्मीदवार अभय भगत को उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है. इस दौरान अभय भगत ने बताया कि उनका मुख्य चुनावी एजेंडा प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और बगोदर को जिला बनाना होगा. उन्होंने कहा कि इलाके में रोजगार का घोर अभाव है. ऐसे में क्षेत्र के बेरोजगारों का मुंबई में पलायन होता है. मगर उन्हें वहां बाहरी- भीतरी के नाम पर कभी-कभी प्रताड़ित होना पड़ता है. अभय ने कहा कि मुंबई में रह रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और मान-सम्मान के अलावा बगोदर को जिला बनाना उनका मुख्य चुनावी एजेंडा होगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने अबतक प्रवासी मजदूरों के नाम पर सिर्फ राजनीति चमकाने का काम किया है. मजदूरों की भलाई के लिए किसी ने आवाज नहीं उठाया है.