गिरिडीहः मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. शिवराज ने महागठबंधन को ठगबंधन की संज्ञा दी और कहा कि कांग्रेस और जेएमएम ने राज्य को चील और कौओं की तरह लूट-लूट कर खाया है. शिवराज ने कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी कहा.
कांग्रेस ने आसमान से जमीन तक लूटा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान जमुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. शिवराज ने कहा कि पांच साल पहले राज्य में कोई सरकार स्थिर नहीं थी. पूर्व में सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा रहे थे और साल दो साल के लिए सरकारें बन रही थी. राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने पांच साल भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त स्थिर सरकार दी. शिवराज ने कहा कि इतना ही नहीं मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कोई भारत के खिलाफ सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता है. 70 साल से अनुच्छेद 370 नासूर था जिसको मोदी सरकार ने समाप्त करने का काम किया. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर शांति से प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें-ढुल्लू महतो की पत्नी ने की चुनावी सभा, कहा- नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री न पहले कभी आए हैं, न कभी आ सकते हैं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में राजनीति की संस्कृति बदल गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि एक बार भाजपा को फिर मौका दें तो नक्सलवाद को नेस्तनाबूत कर देंगे. उन्होंने कहा भाजपा सरकार इसलिए बनाइए ताकि आम लोगों की सेवा कर झारखंड आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तीन तलाक, राम मंदिर का मसला हल हुआ. मोदी के नेतृत्व में वो सारे रूके हुए फैसले समाज और देश के हित में लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में दोस्ती हो रही है, ये दोस्ती सिर्फ कुर्सी और स्वार्थ की दोस्ती है. इसका झारखंड के विकास से कुछ लेना-देना नहीं है.