गिरिडीह: रविवार को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने को लेकर बगोदर के सात व्यवसायियों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया है. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: पुलिस इंस्पेक्टर के सरकारी और निजी ड्राइवर झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
बताते चलें कि सील की गई दुकानों में पांच कपड़े की दुकानें और दो जूते की दुकानें हैं. वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसमें नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान कई प्रकार की व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश सरकार ने जारी कर रखा है.
बावजूद इसके बगोदर में कुछ दुकानें चोरी- छिपे संचालित हो रहीं थीं, जिस पर कार्रवाई की गई है. बगोदर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए रविवार को एस प्लाजा मॉर्केट कॉम्पलेक्स का औचक निरीक्षण किया था. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि एस प्लाजा में 6 और एक जीटी रोड के किनारे कुल सात दुकानों को सील कर दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के अगले आदेश तक दुकानें सील रहेंगी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और सीओ राहुल कुमार उरांव आदि मौजूद रहे.