झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दुकानदार से सात लाख की लूट, सोने- चांदी से भरा बैग ले उड़े बदमाश

गिरिडीह में अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Loot in Giridih). अपराधियों ने लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ (Loot of jewelery worth lakhs) किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Vijay Soni, Victim
विजय सोनी, भुक्तभोगी

By

Published : Dec 29, 2022, 11:09 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह : सोना और चांदी से भरे जेवरात के बैग पर उचक्कों ने हाथ साफ (Loot in Giridih) कर दिया. बैग में लगभग छह-सात लाख के जेवर (Loot of jewelery worth lakhs) थे. यह घटना बुधवार की देर शाम गिरिडीह- डुमरी पथ के किनारे अवस्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी में घटी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में कलेक्शन एजेंट से करीब 9 लाख की लूट, घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी

छह-सात लाख रुपए की लूट: लूट की घटना बंदरकुप्पी स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की है. इस ज्वेलर दुकान के संचालक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी विजय सोनी है. दरअसल प्रत्येक सप्ताह बुधवार को बंदरकुप्पी में हाट लगती है. हाट की वजह से बंदरकुप्पी में लोगों की काफी भीड़ थी. मां लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक विजय ने बताया कि शाम को वह दुकान बंद कर रहे थे. दुकान बंद करने के दौरान उसने जमीन पर बगल में ही जेवर से भरा बैग रख दिया और शटर में ताला लगाने लगा. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसका जेवर से भरा बैग लेकर भाग निकलें. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक बैग लेकर बदमाश भाग चुका था. विजय ने बताया कि बैग में 100 ग्राम सोना और लगभग 4-5 किलो चांदी था. जिसकी कीमत लगभग छह-सात लाख रुपये है.

पुलिस ने शुरू की जांच :इधर घटना की जानकारी के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी. बंदरकुप्पी के आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया. वहीं पुराने बदमाश- अपराधियों के साथ- साथ चोरी के जेवरात खरीदने वालों को भी पुलिस खोज रही है.


भीड़ का उठाया फायदा :स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडेय समेत अन्य लोगों ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने सम्भवतः दुकानदार की रेकी की होगी और बुधवार को उमड़नेवाली भीड़ का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details