झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः पेड़ से झूलती लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Unknown body found in Giridih

गिरिडीह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है.

लाश मिलने से सनसनी
लाश मिलने से सनसनी

By

Published : Dec 9, 2020, 12:54 AM IST

गिरिडीहः शहर में एक युवक की लाश पेड़ से झूलती मिली है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी ओर गावां थाना इलाके में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. ग्रामीणों ने पेड़ से झूलते युवक के शव को देखने के बाद मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जसपुर जंगल पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा. साथ ही पंचनामा कर शव को थाना ले आया. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है. जिस युवक शव मिला है उसकी उम्र लगभग 25-30 साल बतायी जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे में मजदूर की मौत गावां थाना क्षेत्र के कोनारवांक में खदान धंसने से एक व्यक्ति की मौत व दो के घायल होने की अफवाह से पदाधिकारी पूरे दिन परेशान रहे.

यह भी पढ़ेंःकांके में 20.59 एकड़ जमीन घोटाले की जांच करेगी एसीबी, सीएम ने दी स्वीकृति, रडार पर सीओ

खबर आयी थी कि कोनारबांक के पास अवैध खदान के धंस जाने से मौके पर कोनारबांक निवासी 23 वर्षीय रामु तुरी पिता मोती तुरी की मौत हो गई है जबकि अर्जुन तुरी व महेश तुरी गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं.

सूचना पर गावां थाना पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई लेकिन कोनारबांक में घर से ही रामु तुरी के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पत्नी रीता देवी का कहना था कि रामु की मौत खदान में नहीं हुई है. वह अपने खोये जानवर की खोज में बाइक से निकला था फलत: रात में बाईक के दुर्घटना में इसकी मौत हो गयी है. इधर जब थाना प्रभारी ध्रुव कुमार पुलिस बल के साथ कोनारबांक पहुंचे तो परिजन शव को ले जाने से मना कर रहे थे. हालांकि परिजनों को समझा कर किसी तरह शव को थाना लाया गया वहीं उसे पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details