गिरिडीहः शहर में एक युवक की लाश पेड़ से झूलती मिली है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी ओर गावां थाना इलाके में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल में मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला है. ग्रामीणों ने पेड़ से झूलते युवक के शव को देखने के बाद मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ जसपुर जंगल पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा. साथ ही पंचनामा कर शव को थाना ले आया. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है. जिस युवक शव मिला है उसकी उम्र लगभग 25-30 साल बतायी जा रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे में मजदूर की मौत गावां थाना क्षेत्र के कोनारवांक में खदान धंसने से एक व्यक्ति की मौत व दो के घायल होने की अफवाह से पदाधिकारी पूरे दिन परेशान रहे.