जमुआ,गिरिडीहः झारखंड बिहार की सीमा पर चकाई पुलिस और सुरक्षाबलों ने बुधवार को थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित और लाल गलियारे के रूप में विख्यात बोंगी पंचायत के जंगली इलाकों में नक्सलियों की ओर से बड़ी मात्रा में किए जा रहे अफीम की खेती को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है.
इस संबंध में बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोंगी पंचायत के खूंटी टाड़ और पथरिया इलाके में नक्सलियों की ओर से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. बुधवार की सुबह उस इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने लगभग दो घंटे तक अभियान चला कर ढाई एकड़ में फैली अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.