झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुंवारा बताकर रचा रहा था तीसरी शादी, दूसरी बीबी के हंगामे के बाद थाना पहुंचा दूल्हा

गिरिडीह में तीसरी शादी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दूसरी बीबी के हंगामे के बाद दूल्हे को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

By

Published : Jun 15, 2022, 7:53 AM IST

गिरिडीह: जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के दुखिया महादेव में एक शख्स को तीसरी शादी बेहद महंगी पड़ गई. शादी के बीच में ही दूसरी बीबी की इंट्री से उसका बना बनाया खेल बिगड़ गया और उसे थाने तक की सैर करना पड़ा. कई घंटे की हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दूल्हे को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

कुंवारा बताकर तीसरी शादी: दरअसल दुखिया महादेव इलाके में खुद को कुंवारा बताकर एक शख्स तीसरी शादी कर रहा था. बगोदर के रहने वाले इस व्यक्ति की तीसरी शादी जामताड़ा की रहने वाली लड़की से संपन्न भी हो गई. इसी बीच हजारीबाग के सिंघरावा से दूल्हे कि दूसरी बीबी अपने परिजनों के साथ आ धमकी. दूसरी बीबी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसकी भनक मुफ्फसिल पुलिस को लगी. घटना स्थल से दूल्हे को थाना लाया गया. पीछे पीछे नई नवेली दुल्हन और उसके परिजन और दूसरी पत्नी के साथ उसके परिजन भी थाने पहुंचे.

थाने में चला कई घंटे ड्रामा: थाने में तीनों पक्षों के बीच कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बहस के दौरान ही पता चला कि दूल्हे ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी को उसके मायके सिंघरावा पहुंचा दिया था. इसके बाद जामताड़ा की चितरंजन की रहने वाली लड़की से शादी सेट किया और मंगलवार को विवाह किया.

थाने में नहीं दर्ज हुई शिकायत: बहस को देखते हुए पुलिस ने दूसरी और तीसरी पत्नी के पक्ष को थाने में आवेदन देने को कहा. लेकिन किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं देने के बाद पुलिस ने दूल्हे को छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details