गिरिडीह: कोडरमा के बॉर्डर पर अवस्थित पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यहां NDRF की टीम डैम में अपनी तलाशी कर रही है. इस बीच डूबे व्यक्तियों में से 6 लोगों का शव निकाल लिया गया है. घटना के दूसरे दिन सुबह से ही दोनों जिला के अधिकारी यहां पहुंच गए. वहीं NDRF रांची की टीम सरोज कुमार के नेतृत्व में लगातार अपना काम कर रही है.
गिरिडीह नाव हादसा अपडेट: सोमवार को 6 शव बरामद, 2 की तलाश अब भी जारी - गिरिडीह की खबर
पंचखेरो डैम में नाव हादसे के बाद लापता हुए 8 लोगों में से 6 का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी बचे 2 लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता
नाव में भरने लगा पानी तो कूदकर भाग गया नाविक:इस घटना में तैर कर बाहर निकले प्रदीप सिंह ने जो कहानी बतायी है वह मौत के मंजर को दर्शाता है. प्रदीप ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर अलग - अलग तीन परिवार के लोग पंचखेरो डैम घूमने गए थे. यहां पर डैम किनारे खडे़ नाविक रोहित से बात की तो उसने 300 रुपया में डैम में नौका - विहार करवाने की बात कही. इसके बाद सभी 9 लोगों को नाव में बैठाकर नाविक डैम में उतरा. थोड़ी देर में नाव के अंदर पानी भरने लगा और नाव डूब गया. प्रदीप बताते हैं कि इस दौरान दो बच्चों का हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद वह और नाविक तैर कर बाहर निकल गये. बाद में नाविक फरार हो गया.