झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदान को लेकर बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा चौकस, आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

11 अप्रैल गुरुवार को बिहार के नवादा और जमुई जिले में मतदान होना है. जिसको देखते हुए गिरिडीह पुलिस पूरी तरह चौकस है.

By

Published : Apr 10, 2019, 5:50 PM IST

मतदान को लेकर बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा चौकस

गिरिडीह: 11 अप्रैल गुरुवार को बिहार के नवादा और जमुई जिले में मतदान होना है. यह दोनों लोकसभा क्षेत्र झारखण्ड के गिरिडीह जिला से सटा हुआ है. जिस वजह से गिरिडीह की सीमा पर भी पुलिस मुस्तैद है.

मतदान को लेकर बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा चौकस

बताया जाता है कि बिहार के इन दोनों लोकसभा क्षेत्र के सीमा पर झारखंड के गिरिडीह जिला का देवरी, भेलवाघाटी, तिसरी, लोकाय नयनपुर, गावां और बेंगाबाद का इलाका है. यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है. वहीं, चुनाव को देखते हुए गिरिडीह पुलिस भी पूरी तरह चौकस है.

जबकि, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एएसपी अभियान दीपक कुमार के नेतृत्व में इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान भी शामिल हैं. इस अभियान के दौरान कई गांव और जंगलों को भी खंगाला गया है. वहीं, एसपी का कहना है कि दमारी तरफ से बिहार की पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details