बगोदर, गिरिडीह:कानून के रखवालों ने एक बार फिर अपनी खाकी वर्दी को दागदार कर दिया. अब की झारखंड में वर्दी और कानून के शासन पर कालिख पोती है गिरिडीह की सरिया पुलिस ने. मारपीट मामले में जांच के लिए रात में गांव पहुंची सरिया पुलिस ने खुद ही कानून हाथ में ले लिया और न्याय को अपने बूटों तले कुचल दिया. यहां आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस ने उसके बूढ़े पिता की जमकर पिटाई की. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों को भी नहीं बख्शा. महिलाओं-बच्चों पर भी हनक दिखाई और पीटा.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत के खिलाफ ट्विटर पर अमर्यादित टिप्पणी, वार्ड सदस्य का बेटा गिरफ्तार
दरअसल, सरिया पुलिस थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस पर आरोप है कि, इसकी जांच के लिए पांच जून को रात में पुलिस गांव पहुंची और आरोपी के नहीं मिलने पर उसके बुजुर्ग पिता के साथ दुर्व्यवहार किया और बुजुर्ग को जमकर पीटा. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तब पुलिसकर्मियों ने गांव के कई घरों में घुसकर लोगों से मारपीट की. पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. इधर किसी ने पुलिस के इस अन्याय का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
सीएम के दरबार में पहुंचा मामला
लोग इस मामले की जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. आजसू नेता अनूप पांडेय ने घटना की निंदा करते हुए मामले की जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इधर स्थानीय निवासी अभय कुमार साव ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर इस मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
ग्रामीण अन्याय के खिलाफ हुए लामबंद
इधर पुलिस की दबंगई और अन्याय के खिलाफ स्थानीय लोग लामबंद होने लगे हैं.सरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के ग्रामीणों ने इस संबंध में बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. साथ ही मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कहा है कि 5 जून को रात्रि 9 बजे के करीब तीन की संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और अजय पंडित की खोजबीन करने लगे. अजय पंडित घर में नहीं था, तब पुलिस कर्मियों ने उसके पिता सोमर पंडित के साथ दुर्व्यवहार की और बुजुर्ग को पीटा.
गालियां देते रहे पुलिसवाले