झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लापता सैलून संचालक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले सैलून संचालक शंकर ठाकुर का शव उसरी नदी के समीप बरामद किया गया. शंकर सोमवार रात से लापता था. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

saloon operator was murdered in giridih
पीड़ित परिजनों

By

Published : Mar 16, 2021, 5:13 PM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत मोतिलेदा पंचायत में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. शव मोतिलेदा गांव के बाहर उसरी नदी के पास बरामद किया गया है. मृतक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पतारी गांव निवासी 45 वर्षीय शंकर ठाकुर के रूप हुई है. शंकर सिरसिया स्थित पटेल नगर में सैलून चलाता था और सोमवार रात से वह गायब था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में कुएं से मिला शव, 6 दिन से था लापता


सैलून से नहीं आया वापस
शंकर ठाकुर रोज की तरह सोमवार को भी अपने सैलून पर काम करने गया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा. पीड़ित परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मुफ्फसिल थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मंगलवार को उसका शव नदी किनारे से बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.


मृतक के चेहरे पर निशान
वहीं, घटना स्थल से दाढ़ी बनाने का सामान बरामद किया गया है. हत्यारों ने गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, मृतक के चेहरे पर भी किसी भारी चीज से हमला किया गया है. थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details