झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव के साथ किया हंगामा - Giridih News

गिरिडीह में एक 24 वर्षीय घायल युवक की इलाज के दौरान मौत (Youth Death in Giridih) होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ स्थानीय थाना में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. हंगामा की सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Ruckus in police station
Ruckus in police station

By

Published : May 31, 2022, 8:32 AM IST

गिरिडीह: जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान एक 24 वर्षीय घायल युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीण युवक के शव के साथ अहलियापुर थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या (Murder of Youth in Giridih) की गई है. हंगामा की सूचना पाकर गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन आलम, तराटांड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ अहलियापुर थाना पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को शांत कराया गया.

इसे भी पढ़ें:Murder in Ranchi: जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या


क्या है मामला: अहलियापुर गांव निवासी मृतक सोनू राम की भाभी ने बताया कि बीते सोमवार को उनके देवर का दोस्त टुल्लू सिंह घर आया और सोनू को किसी काम के बहाने बुलाकर ले गया. रात को उनका देवर घर नहीं लौटा और मंगलवार की सुबह घर से दूर एक मैदान में घायल अवस्था में पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल सोनू को इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया. सदर अस्पताल गिरिडीह से सोनू को धनबाद और फिर धनबाद से रांची रेफर कर दिया गया. रांची में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. बताया गया कि युवक के इलाज के लिए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा किया मगर फिर भी युवक को नहीं बचाया जा सका. युवक की मौत के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजन और गांववाले आक्रोशित हो गए. मृतक सोनू की भाभी का कहना है कि टुल्लू सिंह ने बहाने से उनके देवर को बुलाया और हत्या की नीयत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी युवक की ओर से उन्हें और उनके परिवार वालों को भी धमकी दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

मौके पर पहुंची पुलिस ने दिया आश्वासन:अहलियापुर थाना में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ आवेदन लिया और उचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. हालांकि देर रात तक परिजन थाना में डटे रहे और आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पूरे मामले को लेकर अहलियापुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. परिजनों ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details