गिरिडीह: जिले के कई प्रखंड में अवैध रूप से अस्पताल व क्लिनिक का संचालन हो रहा है. इन अवैध अस्पतालों में कइ बार लोगों की जान भी गई है तो कइयों की जान आफत में आन पड़ी है. ताजा मामला जिले के गावां प्रखंड का है. यहां भी एक महिला की जान अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हो गई. गावां प्रखंड के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद अस्पताल को छोड़कर चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि खरसान पंचायत के ललकीमाटीया गांव निवासी मो. निजाम अपनी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने उक्त अस्पताल में गया था. शनिवार को ऑपरेशन हुआ लेकिन एक घंटे बाद महिला की मौत हो गयी.
अवैध अस्पताल में हुआ महिला का ऑपरेशन, चली गई जान, भागे कर्मी - Jharkhand News
गिरिडीह में अवैध अस्पताल व क्लिनिक का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इन अस्पतालों में आए दिन लोगों की जान भी जा रही है. इसी तरह का एक मामला गिरिडीह के गावां प्रखंड से सामने आया है. अब इस मामले में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा द्वारा कार्यवाई की बात कही जा रही है.
डेड बॉडी को रांची लें जाने को कहते रहे कर्मी:महिला के पति ने कहा कि ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद भी अस्पताल के कर्मी यह कहते रहे कि हालत गंभीर है ऐसे में महिला को रांची लें जाना होगा. जब उसने कहा कि शरीर ठंडा हो गया है तब थोड़ी देर बाद कह दिया गया कि हृदय का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है.
पूरे मामले की होगी जांच: सिविल सर्जन:दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजीव नामक किसी अस्पताल का निबंधन नहीं है. ऐसे में यह मामला काफी गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के पर्चा में जिस डॉ चन्द्रमोहन कुमार का नाम लिखा है उस मामले की भी जांच होगी.