गिरिडीहः नगर थाना इलाके के बस पड़ाव स्थित शाकाहारी भोजनालय नाम के होटल में चोरी हो गयी है. चोरों ने होटल से लगभग डेढ़ लाख के सामान और नगदी पर हाथ साफ किया है. इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और टीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि चोर सीसीटीवी के डीबीआर को ले जाने में कामयाब नहीं हो सके.
गिरिडीह में लॉकडाउन के दौरान बंद होटल से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत - गिरिडीह शाकाहारी होटल में चोरी
गिरिडीह के नगर थाना इलाके में चोरों ने शाकाहारी भोजनालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी की तस्वीरें
घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार रंजीत सिंह दुकान पहुंचे. जब रंजीत ने डीबीआर चेक किया तो चोर की कारतूत दिखायी दी. रणजीत ने मामले की शिकायत थाना से की और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया. फुटेज में जिस युवक की तश्वीर कैद हुई है उस युवक को नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पकड़ा गया युवक का नाम रामजाने बताया जा रहा है. होटल संचालक ने बताया की लॉकडाउन के कारण दुकान बंद था. चोरी की जानकारी पर उसने दुकान खोला और इसकी सूचना पुलिस को दी.