झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नागा साधु के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर किया हंगामा

गिरिडीह में नागा साधु शीतल दास के साथ हुए मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इसे लेकर शुक्रवार को लोगों ने सरिया सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्त्तारी की मांग करने लगे.

Road jam in Giridih for fighting with Naga Sadhu
नागा साधु के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश

By

Published : Mar 5, 2021, 8:46 PM IST

गिरिडीह: पिछले दिनों जिले के सरिया थाना क्षेत्र में नागा साधु के साथ मारपीट की गई थी. इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

देखें पूरी खबर

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

गिरिडीह के सरिया प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाह धाम में रह रहे नागा साधु शीतल दास के साथ रविवार को मारपीट हुई थी. इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इसे लेकर शुक्रवार को लोगों ने सरिया सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्त्तारी की मांग करने लगे. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटाया. साधू के साथ हुई मारपीट की घटना से आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोश इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मंगलवार को सरिया में सड़क पर उतरकर लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और गुरुवार को देर शाम में मशाल जुलूस भी निकाला गया था.

ये भी पढ़ें-जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग

सरिया थाना में मामला दर्ज

नागा साधू की ओर से मारपीट का आरोप निवर्तमान प्रमुख रामपति वर्मा सहित अन्य पर लगाया गया है. आवेदन के आधार पर सरिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे लोगों में आक्रोश है. नागा साधु शीतल दास ने कहा है कि उनके साथ न सिर्फ मारपीट की गई है, बल्कि उन्हें गालियां भी दी गई है. और जान से मारने की कोशिश की गई है. सड़क जाम में शामिल भाकपा माले नेता विजय सिंह ने कहा है कि नागा साधु के साथ मारपीट के आरोपियों की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए. प्रशासन ने इसके लिए आश्वाशन दिया है. इसी आश्वाशन के साथ सड़क जाम हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details