गिरिडीह: पिछले दिनों जिले के सरिया थाना क्षेत्र में नागा साधु के साथ मारपीट की गई थी. इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
गिरिडीह के सरिया प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाह धाम में रह रहे नागा साधु शीतल दास के साथ रविवार को मारपीट हुई थी. इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. इसे लेकर शुक्रवार को लोगों ने सरिया सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्त्तारी की मांग करने लगे. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नौशाद आलम ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटाया. साधू के साथ हुई मारपीट की घटना से आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोश इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मंगलवार को सरिया में सड़क पर उतरकर लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और गुरुवार को देर शाम में मशाल जुलूस भी निकाला गया था.