झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In GiridIh: बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को राैंदा, मौके पर ही हुई मौत - सड़क हादसे में युवक की माैत

बगोदर थाना क्षेत्र में बेलगाम स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार युवक को राैंद दिया (Road Accident In GiridIh). वह पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था. ससुराल से आठ किलोमीटर पहले ही दुर्घटना हो गई. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.

unbridled-scorpio-trampled-a-bike-rider-death
family members crying

By

Published : Nov 13, 2022, 8:57 PM IST

बगोदर, गिरिडीहःबगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रविवार को सड़क हादसे में युवक की माैत हो गई (Road Accident In GiridIh). एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिसमें युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान चतरा निवासी उमेश कुमार दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था. ससुराल से महज आठ किलोमीटर पहले बेलगाम स्कॉर्पियो ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इस घटना में स्कॉर्पियो का चालक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. घायल स्कॉर्पियो चालक बाल गोबिंद महतो गोरहर निवासी है. वहीं एक स्कूटी सवार बाल- बाल बच गया.

दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लगा जामः घटना के बाद आधा घंटा तक जीटी रोड का एक लेन जाम हो गया. सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जाएगा.

स्कॉर्पियो का टायर बलास्ट होने से हुई दुर्घटनाः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो गोरहर की तरफ से काफी तेज रफ़्तार से आ रही थी. स्कॉर्पियो का टायर बलास्ट होने से वह अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया है. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो पलट गई और सड़क के किनारे एक घर के पास जा फंसी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बगोदर अस्पताल भिजवाया.

स्कॉर्पियो की चपेट में आने से स्कूटी सवार समेत कई बचेःइस घटना में एक स्कूटी सवार अटकाडीह निवासी अनिल कुमार समेत सड़क के किनारे खड़ी कुछ महिलाएं बाल-बाल बच गईं. वहीं स्कॉर्पियो पर सवार एक बच्ची को मामूली चोट आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details