बगोदर, गिरिडीहःबगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर रविवार को सड़क हादसे में युवक की माैत हो गई (Road Accident In GiridIh). एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिसमें युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान चतरा निवासी उमेश कुमार दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था. ससुराल से महज आठ किलोमीटर पहले बेलगाम स्कॉर्पियो ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इस घटना में स्कॉर्पियो का चालक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. घायल स्कॉर्पियो चालक बाल गोबिंद महतो गोरहर निवासी है. वहीं एक स्कूटी सवार बाल- बाल बच गया.
दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लगा जामः घटना के बाद आधा घंटा तक जीटी रोड का एक लेन जाम हो गया. सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जाएगा.