गिरिडीह जिला में तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला. इस बार बिरनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली है. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- Bokaro Road Accident: बोकरो में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
गिरिडीह में दो युवक की मौत की घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर राजधनवार से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान जटाडीह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में दोनों की मौत मौके पर हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर को बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो व जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव गांव पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई. पूर्व विधायक ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
जिले में रफ्तार का कहर लगातार सामने आ रहा है. रफ्तार का कहर से लगातार लोगों की जानें जा रही है. इस बार रफ्तार का कहर जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. शनिवार देर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की पहचान बिरनी थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी भुवनेश्वर यादव और जर्नादन यादव के रुप में की गयी है. बिरनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को उनके परिजनों को सौंप दिया है.