झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

UPSC Result: 38वां रैंक लाने वाले रवि का गिरिडीह में भव्य स्वागत, ढोल- नागाड़ों पर झूमे शहर के लोग

UPSC में 38वां रैंक हासिल करने वाले गिरिडीह के युवक रवि का घर आने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान घरवालों के साथ साथ शहर के लोग भी झूम उठे. लोगों ने रवि को कांधे पर उठा लिया.

ravi from giridih secured thirty eight rank in upsc exam
UPSC Result

By

Published : Jun 2, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:15 AM IST

गिरिडीहः संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की परीक्षा में 38वां रैंक लाकर गिरिडीह के गद्दी मोहल्ला निवासी रवि कुमार ने अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बुधवार की शाम को रवि दिल्ली से गिरिडीह पहुंचे. यहां पर रवि का भव्य स्वागत किया गया. रवि की मां और परिवार के लोगों ने आरती उतारी और मिठाई भी खिलाई.

इससे पहले खूब ढोल नगाड़ा बजा. रवि के आते ही लोग झूम उठे. फूल-माला से रवि का स्वागत किया गया. सभी काफी खुश दिखे. इस दौरान रवि ने पत्रकारों से बात की और कहा कि उनकी मेहनत तो थोड़ी सी है. उनके माता-पिता का पूरा सहयोग है खास कर उसकी बहन की मेहनत भी साथ में रही. कहा कि परिवार के लोगों ने भी पूरा सहयोग किया. रवि ने कहा कि आप कहीं से आते हो यह मैटर नहीं करता कोई भी कहीं से IAS बन सकता है. बता दें कि रवि एक साधारण परिवार से आते हैं. पिता एलआईसी एजेंट है और बर्तन दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी मां नीलम देवी गृहणी हैं.

देखें पूरी खबर

दूसरे प्रयास में लाया 38वां रैंकःरवि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीसीएल डीएवी गिरिडीह से प्राप्त की है. 2014 में यहां से बारहवीं करने के बाद वे इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए बाहर गए और वहां भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी से संबद्ध आईएसएम धनबाद से इंजीनियरिंग कर टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर 2018 में अपना योगदान दिया. ये नौकरी रवि को रास नहीं आई और यहां से रिजाइन कर 2019 में रवि दिल्ली चले गए. वहां दो साल तैयारी करने के बाद यूपीएससी 2021 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली. रवि ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की. पहले प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे.
Last Updated : Jun 2, 2022, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details