गिरिडीहः संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) की परीक्षा में 38वां रैंक लाकर गिरिडीह के गद्दी मोहल्ला निवासी रवि कुमार ने अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बुधवार की शाम को रवि दिल्ली से गिरिडीह पहुंचे. यहां पर रवि का भव्य स्वागत किया गया. रवि की मां और परिवार के लोगों ने आरती उतारी और मिठाई भी खिलाई.
UPSC Result: 38वां रैंक लाने वाले रवि का गिरिडीह में भव्य स्वागत, ढोल- नागाड़ों पर झूमे शहर के लोग - गिरिडीह न्यूज
UPSC में 38वां रैंक हासिल करने वाले गिरिडीह के युवक रवि का घर आने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान घरवालों के साथ साथ शहर के लोग भी झूम उठे. लोगों ने रवि को कांधे पर उठा लिया.
इससे पहले खूब ढोल नगाड़ा बजा. रवि के आते ही लोग झूम उठे. फूल-माला से रवि का स्वागत किया गया. सभी काफी खुश दिखे. इस दौरान रवि ने पत्रकारों से बात की और कहा कि उनकी मेहनत तो थोड़ी सी है. उनके माता-पिता का पूरा सहयोग है खास कर उसकी बहन की मेहनत भी साथ में रही. कहा कि परिवार के लोगों ने भी पूरा सहयोग किया. रवि ने कहा कि आप कहीं से आते हो यह मैटर नहीं करता कोई भी कहीं से IAS बन सकता है. बता दें कि रवि एक साधारण परिवार से आते हैं. पिता एलआईसी एजेंट है और बर्तन दुकान चलाते हैं. वहीं उनकी मां नीलम देवी गृहणी हैं.