गिरिडीह: जिले के गांवा प्रखंड अंतर्गत एक राशन डीलर द्वारा कार्डधारी महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वजन से कम अनाज देने का विरोध करने पर डीलर और उसकी पत्नी ने मिलकर लाभुक के साथ मारपीट की. घटना की सूचना पर कार्डधारी महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसके बाद मामले की शिकायत बीडीओ और एमओ को दी गयी. शिकायत मिलने के बाद गांवा बीडीओ मधु कुमारी पीडीएस दुकान पर पहुंची और पूरी जानकारी ली. बीडीओ ने एमओ को मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
गिरिडीह: राशन डीलर पर लाभुक महिला से मारपीट का आरोप
गिरिडीह के गांवा प्रखंड में राशन डीलर हीरालाल पर लाभुक महिला ने आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि डीलर अनाज कम दे रहा था इसका विरोध करने पर डीलर ने उसके साथ मारपीट की.
डीलर और उसकी पत्नी पर लगा आरोप
ये मामला गांवा प्रखंड अंतर्गत बाईपास रोड स्थित राशन डीलर हीरालाल के पीडीएस दुकान से संबंधित है. जानकारी के अनुसार, शकुंती देवी नाम की एक कार्डधारी मंगलवार को राशन लेने पीडीएस दुकान पर गई. डीलर द्वारा उसे 25 किलो की जगह 23 किलो राशन दिया जा रहा था. इसी बात का विरोध करने पर डीलर हीरालाल साव और उसकी पत्नी ने महिला कार्डधारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. आस पास के ग्रामीणों द्वारा उक्त महिला को कमरे से निकाला गया. तब जाकर महिला ने परिजनों को घटना की सूचना दी. बताया जाता है कि डीलर हीरालाल साव पर पहले भी कार्डधारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है.