गिरिडीहः 25 दिनों पूर्व गांडेय थाना इलाके के एक गांव की आदिवासी महिला संग दुष्कर्म की घटना घटी थी. इस घटना से आदिवासी समाज में नाराजगी देखी जा रही थी. आदिवासी समाज के लोग लगातार पुलिस को चेतावनी दे रहे थे. इस बीच पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी पर दबिश बनाई गई तो आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
ये भी पढ़ेंःबैलगाड़ी पर लादकर हो रही थी कोयले की तस्करी, आधी रात को गिरिडीह पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त
आत्मसमर्पण की पुष्टि पुलिस निरीक्षक ने की है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी का नाम सहदेव यादव है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सहदेव के खिलाफ कांड संख्या 72/21 दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार किया जा रहा था लेकिन वह फरार चल रहा था. इस बीच दबीश बढ़ाई गई तो उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
क्या है मामला
बताया जाता है कि पीड़िता के पति दूसरे राज्य में काम करते हैं. पीड़िता घर में अपने बच्चों के साथ रहती है. इसी का फायदा उठाकर 19 नवंबर की रात आरोपी पीड़िता के घर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया. बाद में पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने लोगों को दी जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.
माले ने दी थी चेतावनी
इस मामले को लेकर एक तरफ आदिवासी समाज में नाराजगी देखी जा रही थी तो दूसरी तरफ भाकपा माले ने भी पुलिस को चेतावनी दी थी. माले नेता राजेश यादव ने बुधवार को ही पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़िता को मुआवजा देने और आरोपी को पकड़ने की भी मांग की थी. साफ कहा था कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.