झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीट शेयरिंग के बाद तय होगा महागठबंधन का नेता: रामेश्वर उरांव - रामेश्वर उरांव

गिरिडीह में कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे जेपीसीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बाद ही महागठबंधन का नेता तय होगा.

रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 1, 2019, 10:07 PM IST

गिरिडीहः जिले में रविवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बाद ही महागठबंधन का नेता तय होगा.

देखें वीडियो


कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन को लेकर बात हुई है. सीटों का बंटवारा होने पर ही महागठबंधन के बारे में कुछ कहा जा सकता है. कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है, इसलिए कांग्रेस को सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी, भुखमरी, पीडीएस में अनियमितता, किसानों की दयनीय स्थिति जैसी विकट समस्या है. रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. विधानसभा चुनाव में इन्हीं एजेंडो के साथ कांग्रेस चुनाव में उतरेगी.

यह भी पढ़ें- हॉकी का गढ़ बना सिमडेगा, यहां से निकले 2 ओलंपियन, 12 इंटरनेशनल और 100 से अधिक नेशनल खिलाड़ी

सरकार कोनार का जिम्मेवार
प्रदेश अध्यक्ष ने गिरिडीह में कोनार नहर का तटबंध टूटने का जिम्मेवार राज्य सरकार को बताया. श्री उरांव ने नहर के तटबंध टूटने को भ्रष्टाचार और ठगी का एक उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन इस सरकार के राज में प्रखंड कार्यालयों और थाना में घूसखोरी चरम पर है. किसानों के हित की बात करनेवाली भाजपा सरकार को किसानों की चिंता थी तो 2015 से ही किसानों को पांच हजार रुपया क्यों नहीं दिया गया. चुनाव आया तो सरकार को किसानों की याद आ गयी. उरांव ने कहा कि झारखंड में लगभग 69 प्रतिशत किसान है, जिनकी हालत दयनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details