गिरिडीहः जिले में रविवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के बाद ही महागठबंधन का नेता तय होगा.
कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन को लेकर बात हुई है. सीटों का बंटवारा होने पर ही महागठबंधन के बारे में कुछ कहा जा सकता है. कांग्रेस सबसे बड़ी जनाधार वाली पार्टी है, इसलिए कांग्रेस को सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी, भुखमरी, पीडीएस में अनियमितता, किसानों की दयनीय स्थिति जैसी विकट समस्या है. रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. विधानसभा चुनाव में इन्हीं एजेंडो के साथ कांग्रेस चुनाव में उतरेगी.