गिरिडीहः अखंड हिंदू एकता मंच डोरंडा के तत्वाधान में खोरीमहुआ अनुमंडल तक शुक्रवार को सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. रैली में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रणव वर्मा के अलावा कई भाजपा नेताओं ने लोगों के बीच सीएए की बाबत विस्तार से चर्चा की. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रैली के बाद खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
CAA के समर्थन में गिरिडीह में निकली रैली, सांसद ने कहा- देश की अखंडता के लिए कृत-संकल्पित है मोदी सरकार
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गिरिडीह के डोरंडा में रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से लोगों को इस कानून की जानकारी दी गई. इस मौके पर कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश की अखंडता और एकता के लिए कृत-संकल्पित है.
मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पर
रैली को संबोधित करते हुए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश की अखंडता और एकता के लिए कृत-संकल्पित है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. कई बड़े-बड़े काम किए जा रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून से देशवासियों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है. यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. लोगों को इस कानून की जानकारी नहीं है, इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी पहल करनी है.