गिरिडीह:पुलिस ने पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह गादी में संचालित पत्थर की खदान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को वहां से विस्फोटक मिला है. खदान से विस्फोटक बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह की अवैध कोयला खदान में हादसा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत
गुप्त सूचना पर छापामारी
इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में विस्फोटक बरामद किया गया है. बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने तीन कर्मियों को पूछताछ के लिए थाना लाया है. गिरिडीह पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि खदान में नियमों के खिलाफ जाकर न सिर्फ विस्फोटकों का स्टोरेज धड़ल्ले से हो रहा है, बल्कि इसमें विस्फोट भी कराया जा रहा है. इस जानकारी के बाद शनिवार की शाम को छापेमारी की गई. इस दौरान जिलेटिन, पावरजेल के साथ-साथ विस्फोट करने वाली मशीन, बैटरी को जब्त किया गया है.
विस्फोटकों की गिनती जारी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि विस्फोटकों की गिनती की जा रही है, वहीं संचालक से कागजातों की मांग की गई है.