झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लंबे समय से चल रहा अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने किया नष्ट, मौके से शराब कारोबारी फरार - भारी मात्रा में महुआ बरामद

गिरिडीह के देवरी में अवैध शराब बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही छापेमारी की गई और मौके पर सभी भट्टे को नष्ट किया गया. भारी मात्रा में जावा महुआ जब्त किया गया है.

Raid campaign against illegal liquor in giridh
पुलिस ने किया नष्ट शराब

By

Published : Mar 16, 2020, 10:38 AM IST

जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के तेलोडीह गांव के ठाकुर टोला में खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में जावा महुआ जब्त किया गया है. इसके साथ ही महुआ शराब और शराब को तैयार करने के लिए रखे गए सुखा महुआ समेत गुड़ भी बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

जानतारी के मुताबिक देवरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और शराब की भट्टी और शराब बनाने के भट्टी समेत उपकरण को नष्ट कर दिया. अभियान का नेतृत्व एसआई प्रशांत कुमार कर रहे थे. बताया जाता है की यहां लंबे समय से यहां अवैध तरीके से शराब बनाने का कार्य चल रहा है था.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव 2020, योगेंद्र गुट ने मारी बाजी

सूचना मिलने के बाद देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के निर्देश पर एसआई प्रशांत कुमार की ओर से छापेमारी की गई. इधर, पुलिस की ओर से छापेमारी की करवाई किए जाने के पहले ही शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए. छापेमारी के बाद पुलिस शराब के कारोबारी को चिन्हित करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details