गांडेय, गिरिडीहःसूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रांची से देवघर जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए गिरिडीह के बेंगाबाद में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट मची हुई है.
मीडिया से बातचीत में दास में विधानसभा चुनाव की हार की टीस दिखी. उन्होंने कहा कि सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही राज्य की जनता को अपनी गलती का एहसास हो गया है. राज्य की खनिज संपदा कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन की लूट की खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से जनता ही नहीं, उनके पदाधिकारी भी त्रस्त हैं.
महागठबंधन पर वार-जनता को चुनाव में किया गुमराह
रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन दल के नेताओं ने दुष्प्रचार कर जनता को दिग्भ्रमित किया और राज्य में अपनी सरकार बनाई मगर महज नौ माह बीतने के दौरान ही जनता हेमंत सरकार के क्रियाकलापों को समझ गई है. दुमका एवं बेरमो उप चुनाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अपनी गलती सुधरेगी. कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने हेमंत सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेलने में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने किया ट्वीट
पुरानी सरकार की कल्याणकारी योजना बंद
रघुवर दास ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार बदले की भावना में काम कर रही है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में झारखंड के आमजनों एवं किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार ने सिर्फ बदले की भावना से बंद कर दिया है. उन्होंने महिलाओं के लिए पचास लाख की संपत्ति को एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, मुफ्त गैस चूल्हा व सिलेंडर देने समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं को बंद कर सरकार ने साबित कर दिया कि उन्हें झारखंड की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है.