गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों में विजय कुमार और अर्जुन कुमार शामिल हैं. दोनों का इलाज सरिया के देवकी नर्सिंग होम में चल रहा है.
गिरिडीह: पुलिस इंस्पेक्टर के सरकारी और निजी ड्राइवर झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा - giridih news
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज देवकी नर्सिंग होम में चल रहा है.
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: हत्या मामले में 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, ढाई माह पूर्व हुई थी वारदात
बताया जाता है दोनों सरिया थाने के गाड़ी का चालक हैं.अर्जुन कुमार पुलिस इंस्पेक्टर का निजी ड्राइवर है. विजय कुमार सरकारी ड्राइवर है. झुलसे लोगों में विजय कुमार और अर्जुन कुमार शामिल हैं. इस घटना के बाद पुलिस थाने में भी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि दोनों का इलाज जारी है.