झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि का विरोध, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह जिले में शनिवार को भाकपा माले ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक विनोद कुमार सिंह ने कोरोना काल मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अविलंब वापस लेने की मांग की है.

giridih news in hindi
पेट्रोल-डीजल

By

Published : Jun 27, 2020, 10:32 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही वृद्धि का भाकपा माले ने विरोध किया है. इस निमित्त शनिवार को भाकपा माले की तरफ से बगोदर-सरिया स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया.

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि का विरोध
जिले में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही वृद्धि का भाकपा माले ने विरोध किया है. इस निमित्त शनिवार को भाकपा माले की तरफ से बगोदर-सरिया स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पार्टी जिला सचिव मनोज भक्त, परमेश्वर महतो, पवन महतो, पूरन महतो, संदीप जायसवाल, तेजनारायण पासवान, जिला परिषद पूनम महतो व सरिता महतो, पूरन कुमार महतो आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध, विधायक सरयू राय ने रस्सी से खींचा वाहन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग
मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से लॉकडाउन से जूझ रही जनता के ऊपर भाजपा सरकार ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. पेट्रोल बीते 18 दिनों में 8.50 रुपये मंहगा हुआ, जबकि डीजल में 10.48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले 35 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल देने की डींग हांकने वाले भाजपाई कहां है. उन्होंने कोरोना काल मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अविलंब वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details