सरकारी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली का आरोप, बच्चों और अभिभावकों ने किया विरोध - Jharkhand News
सरकारी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने से स्कूल में गहमा गहमी का माहौल हो गया है. बात बात पर विवाद हो रहा है. इसी तरह का विवाद देवरी प्रखंड मध्य विद्यालय चतरो में आया है. यहां प्रबंधन पर जाति प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली (charges for caste certificate in government schools) का आरोप लगा है. इसके अलावा एमडीएम में गड़बड़ी का भी आरोप है.
गिरिडीह: राज्य के सरकारी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, जिसका विद्यालय में अध्यनरत छात्र और उनके अभिभावक जमकर विरोध (Protest against charges for caste certificate) कर रहे हैं. दरअसल, विरोध जता रहे छात्रों और उनके अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर राशि (charges for caste certificate in government schools) वसूली की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी पर कार्रवाई, संजीवनी हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील
क्या है आरोप:मामला देवरी प्रखंड मध्य विद्यालय चतरो का है. जहांछात्रों और अभिभावकों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र का प्रपत्र जमा करने के लिए प्रति फॉर्म के लिए 100 रुपए वसूले जा रहे हैं. राशि नहीं देने पर जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की स्वीकृत नहीं की जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि मजदूरी कर परिवार का जैसे तैसे भरन पोषण कर बच्चों को विद्यालय भेजते हैं लेकिन, विद्यालय में हर कार्य के लिए राशि की मांग की जाती है.