झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के इस इलाके से गुजरेगी बुलेट ट्रेन! नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे जारी

अगर सबकुछ ठीक रहा तो झारखंड से होकर भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इसके लिए ग्रोवर इफ्रां प्राइवेट लिमिटेड को सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है. एजेंसी के कर्मियों की ओर से सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है.

Preparation to run bullet train via Giridih
गिरिडीह के बगोदर होकर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी

By

Published : Oct 17, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 8:37 PM IST

गिरिडीह:बगोदर प्रखंड होकर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. बुलेट ट्रेन को लेकर नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से ग्रोवर इफ्रां प्राइवेट लिमिटेड को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है. निजी एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःएक लाख के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने गिरिडीह में किया सरेंडर, संगठन से मोहभंग के बाद लिया फैसला

वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है, जो गिरिडीह के बगोदर होकर गुजरेगी. सर्वे टीम में कंपनी के लोकेश भारद्वाज, अजीत कुमार डागुर, धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं. इस टीम ने बगोदर इलाके में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है और अब धनबाद के इलाके में सर्वे किया जा रहा है.

वाराणसी-हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

सर्वे टीम में शामिल लोकेश भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार की वाराणसी से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. इसको लेकर नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के दौरान लोकेशन, भूखंड की उपलब्धता, प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांवों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे. इस रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हजारों लोग होंगे लाभान्वित

बीजेपी बगोदर प्रखंड के उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि हाल के दिनों में नई रेलवे लाइन को लेकर सर्वे किया गया है. नई रेलवे लाइन पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन चलेगा, तो क्षेत्र का विकास होगा और हजारों लोग लाभान्वित होंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details