झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नदी, पहाड़, जंगल, कहीं नहीं बची साइबर अपराधियों के छिपने की जगह, ऐसे धरे जा रहे हैं क्रिमिनल्स, देखें लाइव गिरफ्तारी - गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त

Strict stance against cyber criminals in Giridih. गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के पीछे हाथ धो कर पड़ गई है. उनके हर ठिकाने पर धावा बोलकर पकड़ रही है. पिछले कुछ दिनों में 97 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है.

Police took strict stance against cyber criminals in Giridih
Police took strict stance against cyber criminals in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 2:17 PM IST

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस सख्त

गिरिडीहः पुलिस के डर से साइबर अपराधी जंगल - पहाड़ में छिपकर क्राइम कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान भी गिरिडीह पुलिस मौके पर पहुंच रही है. अभी हाल के दिनों में तीन चार कार्रवाई पुलिस ने की हैं, उसमें अपराधियों को नदी के किनारे, पहाड़ और जंगल से पकड़ा गया है. मंगलवार को जिन 9 लोगों को साइबर अपराध करते पकड़ा गया वे लोग उग्रवाद प्रभावित इलाके के जंगल में छिप कर ठगी कर रहे थे.

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों को निरंतर पकड़ा जा रहा है. पिछले 110 दिनों में 97 अपराधी को पकड़ा गया है. इनमें से 50 अपराधियों को प्रतिबिम्ब पोर्टल के सहयोग से पकड़ा गया है. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी कहीं भी छिपे रहे पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अपराधी जंगल में छिपे थे, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा गया.

एसपी ने बताया कि इससे पहले बराकर नदी को क्रॉस कर भाग रहे अपराधी को पकड़ा गया था. इस बार जंगल में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया कि अपराधियों की खोज करने के दौरान जब डीएसपी संदीप की टीम जंगल के अंदर पहुंची तो कुछ पता नहीं चल रहा था. टीम वापस लौटने की तैयारी कर रही थी तभी एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इन्हें पकड़ा गया, पूछताछ हुई तो पता चला कि जंगल के अंदर बकायदा कॉल सेंटर चलाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई.

Last Updated : Dec 14, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details