झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नक्सलियों का बंकर किया ध्वस्त, विस्फोटक और हथियार बरामद

पुलिस अभियान के तहत नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस-सीआरपीएफ को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने पारसनाथ पहाड़ की तराई में छापेमारी कर नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया है.

By

Published : Apr 3, 2019, 1:14 PM IST

नक्सलियों का बंकर ध्वस्त

गिरिडीहः पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस-सीआरपीएफ को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने पारसनाथ पहाड़ की तराई में छापेमारी कर नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आईईडी, कारतूस समेत कई सामान बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इलाके में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह और सीआरपीएफ 154 बटालियन के अधिकारियों ने जवानों के साथ अभियान चलाया गया और यह कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-चंद्रप्रकाश चौधरी की चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर HC में सुनवाई, गलत तरीका अपना कर चुनाव जीतने का आरोप

बता दें कि इन बंकरों में नक्सली बंदूक सहित कई हथियार और विस्फोटक बनाने का काम करते है. पहाड़ों की तराई में इसे आसानी से अंजाम दिया जाता है. अभी भी इलाके में पुलिस का अभियान चल रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details