झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग को लेकर प्रशासन गंभीर, कानून हाथ में न लेने की अपील - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को बगोदर थाना में प्रशासन की अगुवाई में एक बैठक की गई, जिसमें गांव वालों को मॉब लिंचिंग के बारे में बताया गया. एसडीएम राम कुमार मंडल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आम जनता कानून हाथ में न लें.

मॉब लिंचिंग के बारे में बतातें पुलिस

By

Published : Jul 11, 2019, 6:12 AM IST

बगोदर/ गिरिडीहः मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को बगोदर थाना में प्रशासन की अगुवाई में बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि सहित गांव के लोग शामिल हुए.
बैठक में बगोदर- सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में देशभर में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा की गई और इसपर आपत्ति जताई गई.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- सालों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा जलमीनार, बेबस लोग, तमाशबीन सरकार


इसके साथ ही इसे कैसे रोका जाए इस पर पुलिस और गांववालों ने अपनी बात रखी. प्रशासन ने बैठक में उपस्थित लोगों को मॉब लिंचिंग के बारे में विस्तार से बताया. पुलिस ने कहा कि भीड़ के द्वारा कानून को हाथ में लेकर किसी की हत्या कर देना, इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. पुलिस-प्रशासन ने आम जनता और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें

.
एसडीएम राम कुमार मंडल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आम जनता कानून को हाथ में नहीं लें. अगर किसी ने गलती या अपराध किया हो तो पुलिस को इसकी जानकारी दें, प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details