गिरिडीह: शहरी इलाके में बाल विवाह का मामला सामने आया है. यहां झारखंड की बिटिया की शादी परदेसी दूल्हे संग कराई गई है. लड़की नाबालिग बतायी जा रही है और दूल्हे की उम्र 35 वर्ष से अधिक की बतायी जा रही है. इस मामले की जानकारी के बाद मुफ्फसिल पुलिस एक्टिव हुई और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले लड़के के साथ आए सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा लड़की और उसके परिजनों को भी थाने लाया गया है. थाना लाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीडब्ल्यूसी को भी इसकी सूचना दी गई है. सीडब्ल्यूसी की टीम भी लड़की के उम्र के सत्यापन के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला:बुधवार की रात लगभग 11 बजे मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को सूचना मिली कि शहर से मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी शिव मंदिर में एक लड़की की शादी उत्तर प्रदेश के दूल्हे संग करायी जा रही है. यह भी सूचित किया गया कि लड़की नाबालिग है. थाना प्रभारी ने पूरे मामले के बारे में एसपी दीपक कुमार शर्मा और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को अवगत कराया और फिर पुलिस की तीन टीम को उस स्थान पर भेजा. यहां पुलिस की टीम पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाना लायी.
थाना पहुंचे दूल्हे ने बताया कि छह माह से शादी की बात चल रही थी और दोनों पक्ष की मर्जी से शादी हुई है. दूल्हे का कहना था कि लड़की अब 18 साल की हो चुकी है. हालांकि पुलिस लड़के के इस तर्क से संतुष्ट नहीं दिखी.
एक वर्ष पूर्व कक्षा आठ में थी बच्ची:इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में थाना प्रभारी ने लड़की से उसकी शिक्षा के संबंध ने जानकारी ली. लड़की ने बताया कि वह एक वर्ष पूर्व कक्षा आठ में पढ़ती थी. एक साल से स्कूल नहीं गई है. लड़की ने कहा कि उसके घरवाले गरीब हैं और दहेज नहीं दे सकते इसलिए उसकी शादी परदेस में करा दी गई है. लड़की की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने उसके पिता से बात की. बताया कि कम उम्र में शादी उस पर लड़की से लड़के के उम्र में दो गुणा से अधिक का अंतर किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. यह भी बताया कि बच्चियों की पढ़ाई से लेकर भविष्य को लेकर सरकार किस तरह कल्याणकारी योजना चला रही है. परिजनों से बात करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरे प्रदेश के दूल्हे के साथ नाबालिग लड़की की शादी की सूचना पर कार्रवाई हुई है. अभी सभी पहलुओं पर जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें: