गिरिडीह: जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद जीत के बाद पहली बार क्षेत्र पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बेंगाबाद प्रखंड और गांडेय प्रखंड के कई क्षेत्रों में विधायक ने भ्रमण किया. इस दौरान जगह-जगह विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. पूरे जोश के साथ कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस में जिंदाबाद के नारे भी लगाए, साथ ही रंग गुलाल भी उड़ाए.
इसे भी पढ़ें:-अस्पताल की कुव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक, अस्पताल प्रशासन को लगाई फटकार
विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि जनता ने जो विश्वास जताया है वो उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. क्षेत्र की समस्याओं के प्रति वह बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं कि व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे.