गिरिडीहः जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी रामकुमार शर्मा के इकलौते पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना से लोग गुस्से में हैं. इस हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. रविवार की शाम को राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा गिरिडीह में कैंडल मार्च निकाला गया. शहर के झंडा मैदान से लेकर जेपी चौक तक लोग पैदल ही गए. राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ेंःपैसे की लालच में पड़ोसी ने ही किया था लव का अपहरण, पकड़े जाने के डर से मारकर डाल दिया कुआं में
Murder in Giridih: 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग - candle march in giridih
गिरिडीह के जमुआ में एक 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसे लेकर सड़क पर लोग उतर आए हैं. यहां कैंडल मार्च भी निकाला गया और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है.
दोषियों को जल्द मिले सजाःकैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि कमजोर समझकर अपराधियों ने रामकुमार शर्मा के इकलौते वारिस को खत्म कर दिया. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए. जिलाध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि नाई जाति के लोगों को कमजोर समझा जा रहा है. किसी की फिरौती के लिए हत्या तो किसी की जमीन लूट ली जा रही है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने का. भाजपा नेता रामशंकर शर्मा ने कहा कि दबे कुचले लोगों के साथ ही ऐसी घटना ज्यादा होती है. इस घटना के मास्टर माइंड को भी पुलिस शीघ्र पकड़े.
पुलिस की सराहनाःहालांकि इस दौरान सभी लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना भी की. कहा कि पुलिस ने निश्चित तौर पर बेहतरीन काम किया है तभी पांच लोगों को पकड़ा जा सका. यहां बता दें कि गुरुवार को लव का अपहरण कर लिया गया था. शुक्रवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं बालक के शव भी बरामद किया गया.