गिरिडीह: जिला में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व आगामी एक अगस्त को है. इस बार यह पर्व कोरोना महामारी के दौरान है. ऐसे में पर्व के दौरान भीड़-भाड़ नहीं हो, इसे लेकर प्रशासन भी चिंतित है. पर्व को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणु के निर्देश पर जगह-जगह शांति समिति की बैठक भी आयोजित होनी है.
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई बैठक
गिरिडीह में इस बैठक की शुरुआत मुफस्सिल थाना से की गयी है. रविवार को अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढे़ं-जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप