गिरिडीह: जिला के डुमरी रेफरल अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है (Patient died in referral hospital dumri). मरीज की मौत के लिए उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेवार बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि बिजली गुल होने के बाद जनरेटर स्टार्ट नहीं किया गया. कहा गया कि जनरेटर में तेल नहीं है और इस वजह से मरीज की जान चली गई. परिजनों ने इसके लिए अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को जिम्मेवार बताया है (Doctors accused of negligence).
ये भी पढ़ें:पतरातू ब्लॉक परिसर में बैनर लगा रहे चार मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए, झुलसे एक श्रमिक की मौत
क्या है पूरा मामला: दरअसल, जामताड़ा पंचायत के पीडीटांड़ के रहने वाले दौलत महतो के बेटे टुकावन महतो को सांस लेने में परेशानी थी. उसके शरीर में लगातार कंपन भी हो था. ऐसे में परिजनों ने उसे डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती करने के 15 मिनट के बाद डॉक्टर जीतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और टुकावन का इलाज शुरू किया. इस दौरान सांस लेने की शिकायत होने पर तुरंत उसे ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के जरीये कृत्रिम ऑक्सीजन देना शुरू किया. लेकिन, इसके तुरंत बाद अस्पताल में बिजली गुल हो गयी और मरीज को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया. ऑक्सीजन के बंद हो जाने के कारण मरीज टुकावन करीब 20 मिनट तक ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा लेकिन, जेनरेटर चालू नहीं होने के कारण अंत में उसकी मौत हो गयी.
मृतक के बेटे ने दी जानकारी:मृतक टुकावन के बेटे टेकलाल महतो ने कहना है कि गुरूवार की रात को उनके पिता की तबियत अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद वे लोग उन्हें इलाज के लिए लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद मौके पर कोई डॉक्टर नहीं था. करीब 15 मिनट के बाद एक डॉक्टर पहुंचे और उनका इलाज शुरू किया. इसके बाद उनके पिता को सांस लेने में दिक्कत, हार्ट बीट कम होने और पल्स रेट कम होने की बात कहते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी गयी और उन्हें रेफर कर दिया गया. लेकिन कुछ देर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंचा. जिसके बाद उनके पिता को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के जरीये कृत्रिम ऑक्सीजन दिया जाने लगा. टेकलाल महतो ने बताया कि इससे उसकी हालत में कुछ सुधार होता दिखाई दिया. तभी बिजली गुल हो जाने से कंसेंट्रेटर बंद हो गया. अस्पताल का जेनरेटर चलाने को कहा तो उसमें डीजल नहीं रहने की बात कही गयी और कहा गया कि डीजल डालने और जेनरेटर चालू करने में कुछ समय लगेगा. इसके बाद जेनरेटर चालू करने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगा. जब तक जेनरेटर चलाकर ऑक्सीजन दिया गया तबत तक मरीज की मौत हो गई.