झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों में नाराजगी, जमकर किया विरोध प्रदर्शन - अभिभावकों ने किया विरोध

स्कूलों में लगातार बढ़ती फीस को लेकर अभिभावक गुस्से में हैं. अपना आक्रोश दिखाते हुए अभिभावकों ने सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने धरना दिया और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अभिभावकों ने किया विरोध

By

Published : Aug 21, 2019, 3:02 PM IST

गिरिडीह: स्कूल फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा बढ़ने लगा है. अभिभावक अब आंदोलन पर उतारू हो गए हैं. इसी मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने धरना दिया. धरना पर बैठे अभिभावकों ने हाथों में तख्ती ले अपनी शिकायतें बताईं और विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

अभिभावकों का कहना है कि एक तो मनमानी तरीके से फीस में 60 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गयी. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की गयी. इसके बावजूद न तो फीस में कमी की गयी और न ही प्रबंधन कुछ सुनने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- रांची में रोजगार मेला का आयोजन, कम वेतन मिलने युवकों में दिखी नाराजगी

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से पीटीए का भी गठन कर रहा है. इसके विरोध में पहले भी धरना दिया जा चुका है. इसके बावजूद इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. अगर स्थिति ऐसी ही रही तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details