गिरिडीहः पपरवाटांड दुर्गापूजा मेला (Paparwatand Durga Puja Mela giridih) और यहां पर हाई मास्ट लाइट का सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने रविवार को उद्घाटन किया. छह दिनों तक चलने वाले इस मेले के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि बीससूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार राम भी मौजूद थे. इस दौरान सब ने जयंती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया.
गिरिडीह में पपरवाटांड दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन, विधायक ने की लोगों के सुख शांति की प्रार्थना
दुर्गापूजा के दौरान गिरिडीह के पपरवाटांड में मेला लगता (Paparwatand Durga Puja Mela giridih) है. शारदीय नवरात्रि 2022 (shardiy navratri 2022) में आयोजित किए जा रहे मेले की भव्य तैयारी की जाती है. इस बार भी यहां की कमिटी ने बेहतरीन तैयारी की है. वहीं विधायक सुदिव्य ने यहां के लोगों को हाई मास्ट लाइट का तोहफा भी दिया है.
ये भी पढ़ें-Video: महगामा दुर्गा मंदिर में अनूठा छर्रा पूजा का आयोजन, 300 साल पुरानी है परंपरा
सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि जन जन की समस्या का समाधान कराना ही उनका लक्ष्य है. यहां की पूजा कमिटी ने लाइट की समस्या को सामने रखा था, जिसे दूर करने के लिए हाई मास्ट लाइट लगवा दी है. विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते दो वर्ष के बाद मेला आयोजित हो रहा है. मां भगवती से यही कामना है कि यह क्षेत्र, राज्य और देश तरक्की की राह पर सरपट दौड़े. गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि वे हमेशा ही क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए खड़े हैं. बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने भी लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मेले में घूमने की अपील की.