गिरिडीहःजिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर डीजल टैंकर और हाइवा के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई. जिसमें टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.
गिरिडीहः टैंकर और हाइवा के बीच हुई टक्कर, एक की मौत - गिरिडीह में एक की मौत
गिरिडीह में डीजल टैंकर और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-यूपीए विधायक दल की बैठक खत्म, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी
डीजल टैंकर(JH10AQ7294) गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रही थी. इसी दौरान पिपराडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रही हाइवा (JH10BV2915 ) की टैंकर से टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीजल टैंकर सड़क के किनारे एक ओर गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में टैंकर चालक सरिया के घोवारी निवासी कृष्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाइवा चालक डोमचांच निवासी सुभास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.